जासं, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाइजीरियाई ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 1.10 किलो हेरोइन बरामद की है। विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, आरोपित पास्कल एजिगबो उर्फ प्रिंस 2009 में तीन माह के पर्यटक वीजा पर भारत आया था वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वह अवैध रूप से भारत में अलग-अलग जगहों पर नाम बदलकर छिपकर रह रहा था। अभी वह उत्तम नगर में रहकर
तस्करी कर रहा था। पुलिस को पता चला था कि पास्कल किसी को ड्रग्स की आपूर्ति के लिए खेड़ा पार्क के पास आनंद विहार आने वाला है। संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा व एसीपी राज कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अभिजीत और सतीश, एएसआइ सुरेश, रणधीर, संजय, कृष्ण, जोगिंदर, नरेंद्र डोगरा, अनिल, हवलदार रोहताश, रामनिवास, महिपाल और सिपाही मेहताब की टीम ने 26 जनवरी को आरोपित को ड्रग्स के साथ दबोच लिया।