दिल्ली में पकड़ा गया इमिग्रेशन रैकेट, बांग्लादेशियों को बना रहा था भारतीय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के बीच इमिग्रेशन रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जो फर्जी दस्तावेज के सहारे इन्हें भारतीय पहचान उपलब्ध कराता था। 20 अक्टूबर को हुई हत्या के एक मामले की जांच के दौरान यह रैकेट पकड़ा गया। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले बड़ी संख्या में घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है जो इस रैकेट के पकड़े जाने के बाद पुष्ट होती दिख रही है। गिरोह पहले बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात तैयार कराता था और फिर उनके जरिये इनका असली आधार, पैन और वोटर कार्ड बनाया जाता था। इसके बदले में गिरोह प्रत्येक घुसपैठिये से आठ से 10 हजार रुपये वसूलता था। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात भारतीय और पांच बांग्लादेशी हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार लोगों में एक आरोपित अफरोज रोहिणी सेक्टर-5 स्थित कर्नाटक बैंक में आपरेटर है और वहां आधार बनाने का ही काम करता था। घुसपैठियों के नेटवर्क की तलाश में पुलिस की एक टीम बांग्लादेश भेजी गई है।
भारतीय आरोपितों में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले, आधार आपरेटर, वेबसाइट डेवलपर और एजेंट शामिल हैं। इनसे पूछताछ के पता चला कि बांग्लादेशियों के भाधार कार्ड 18 साल से कम प्र दिखाकर बनवाए जाते थे योंकि इन्हें दिल्ली के कई केंद्रों
दक्षिणी जिला पुलिस द्वारा आरोपितों से बरामद मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटाप और अन्य दस्तावेज सौजन्य: दिल्ली पुलिस
मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अगरतला में दो महिलाएं हिरासत में
मुंबईः नवी मुंबई पुलिस ने बिना किसी दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया पर बनवाना आसान था। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए दिल्ली में केवल चार केंद्र हैं। इन आरोपितों ने 2023 में ‘जनताप्रिंट्स. साइट’ नाम से फर्जी वेबसाइट भी बनाई थी। जो पांच बांग्लादेशी पकड़े गए है, उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। इनमें दो दंपती और एक महिला है। दोनों दंपती पर संगम विहार में एक बांग्लादेशी नागरिक से लूटपाट हत्या का भी आरोप है। पुलिस सभी को रिमांड पर लिया है। व ने
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात 12 बजे संगम विहार से एक महिला ने अपने पति सेंटू शेख उर्फ राजा के घर में बेहोश पड़े होने
कि यह कार्रवाई अपराध शाखा की मानव तस्करी विरोधी इकाई द्वारा वाशी और खारघर इलाकों में की गई छापेमारी के बाद की गई। जांच से पता चला है कि बांग्लादेशी पुरुष आमतौर पर श्रमिक, जबकि महिलाएं घरेलू की सूचना दी थी। पुलिस को सेंटू मृत मिला। इसकी जांच में आठ टीमें लगाई गई। इसमें पता चला कि सेंदू शेख और उसकी पत्नी बांग्लादेशी हैं। सेंटू की हत्या चार बांग्लादेशियों मिदुल मियां उर्फ आकाश अहमद व उसकी पत्नी, फरदीन अहमद उर्फ अभी अहमद व उसकी पत्नी ने की है। चारों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने बताया कि सेंटू शेख उन्हीं किसी न किसी बहाने धमकाता था, इसलिए उसकी हत्या कर नकदी व सामान लूट लिया था। पुलिस ने लूट का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दोनों दंपती डेढ़ वर्ष पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और फर्जी तरीके
* फर्जीवाड़ा करने के लिए आठ से 10 हजार रुपये वसूलते थे • पकड़े गए आरोपितों में सात भारतीय व पांच बांग्लादेशी
* कर्नाटक बैंक में कार्यरत एक आपरेटर भी पकड़ा गया
* नोएडा के साइबर कैफे मालिक ने बनाई थी फर्जी वेबसाइट, यूट्यूब से सीखा था घुसपैठियों के बारे में जानकारी जुटाने एक टीम बांग्लादेश गई सहायिका का काम कर रही थीं। उधर, त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उनकी शिनाख्त निलुफा बेगम और जियास्मिन के रूप में हुई है। से भारतीय आइडी हासिल कर एक साल से संगम विहार में रह रहे थे। इन्होंने पुलिस के सामने अपने बांग्लादेशी पहचान पत्र (चिप-आधारित एनआइडी कार्ड) व जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए। ये चारों बांग्लादेश में ढाका के रहने वाले हैं। पुलिस ने सेंटू शेख के घर की तलाशी ली, जहां से 21 आधार कार्ड, चार मतदाता पहचान पत्र और आठ पैन कार्ड मिले। उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। छह दिसंबर को संगम विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।
Reference : दैनिक जागरण 26/08/2024
More News Sources : https://zeenews.india.com/hindi/india/gang-illegally-helped-bangladeshis-to-make-india-home-with-forged-id-fake-website-and-immigration-racket/2574421
https://www.indiatoday.in/india/video/delhi-police-busts-illegal-immigration-racket-5-bangladeshi-citizens-arrested-2654582-2024-12-24
https://www.aajtak.in/india/delhi/video/delhi-police-busts-bangladeshi-infiltration-racket-arrests-11-including-fake-document-makers-watch-video-frvd-2128446-2024-12-24