नशीले पदार्थों की तस्करी में तीन नाइजीरियाई धरे

नशीले पदार्थों की तस्करी में तीन नाइजीरियाई धरे

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल थे। इनके पास से 1.550 ग्राम मेथाक्वलोन व 1025 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों का पासपोर्ट और इनके चार मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं।

विशेष आयुक्त अपराध शाखा रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों के नाम उचे, ओबिओहा निकोलस चुकवुमा उर्फ चिबुइके और एमेका डोमिनिक है। तीनों मूलरूप से नाइजीरिया के रहने वाले हैं और बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे। क्राइम ब्रांच को गत दिनों उक्त ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर एसीपी राजकुमार व इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में

1.550 ग्राम मेथाक्वलोन, 1025 ग्राम हेरोइन, तीन पासपोर्ट व चार मोबाइल जब्त

एएसआई कृष्ण, अनिल, सुरेश, कल्याण, हवलदार सुदामा, महिपाल, रामनिवास, आदित्य व सिपाही मेहताब की टीम ने पहले आरोपित उचे को गिरफ्तार किया। उसके पास से 550 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद हुआ । उससे पूछताछ के बाद ओबिओहा निकोलस चुकुवामा को तिलक नगर के कृष्णा पार्क से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद तीसरे आरोपित एमेका डोमिनिक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस के मुताबिक तीनों व्यापार और पर्यटक वीजा पर भारत आए थे। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद वे वापस अपने देश नहीं लौटे और भारत में अवैध रूप से रहकर ड्रग्स तस्करी का धंधा करने लगे थे। तीनों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं।