स्मैक के साथ दो विदेशी नागरिक दबोचे, छात्रों को करते थे सप्लाई
नाइजीरिया के युवक एवं तंजानिया की युवती की गिरफ्तारी
जागरण संवाद गाजियाबाद
एनसीआर में इस सप्लाई करने
वाले ये विदेशी नागरिकों को प्रथम
ब्रांच टीम ने शास्त्रीनगर क्षेत्र से
गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक विदेशी महिला भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि दोनों ड्रग्स तस्कर लंबे समय से एनसीआर के शहरों में नशे के सामान की आपूर्ति कर रहे हैं। रविवार शाम को दोनों को जिस समय गिरफ्तार किया गया उस समय दोनों कैब से उतरकर बागपत जाने की तैयारी कर रहे थे। आरोपितों से पुलिस ने 415 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसका बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस का कहना है कि माल एनसीआर में युवाओं को दिए जाने के लिए भेजा गया है। कदम ब्रांच टीम को रविवार शाम को सूचना मिली कि दो विदेशी नागरिक गाजियाबाद में शास्त्रीनगर इलाके में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस रजापुर अंबेडकर गेट के पास पहुंच गई। इसी बीच उनी एक विदेशी युवती और एक युवक पैदल आते दिखाई
क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए इस तस्करी करने के आरोपित विदेशी नागरिक सी. पुलिस
स्मैक पुलिस दिए। दोनों की तलाशी लेने पर स्मैक विदेशी बरामद किया गया। दोनों आरोपित छोटी पालीथिन की पहचान नाइजीरिया के इनोसेंट इनमें इम्स को एवं तंजानिया की नीमा सेबेस्टियन को आपूर्ति के रूप में हुई है। इनोसेंट दिल्ली के पुलिस इनकार विकासपुरी में और नीमा दिल्ली के नाम इनोसेंट चंद्र विहार में रह रही है। आरोपित इजीरिया ड्रग्स तस्करों के गिरोह के लिए काम इनोसेंट का पुलिस को जब कथा 34 युवाओं को दिया जाना था नाम बताया तो
कर रहे हैं।
नशे की लत से शारीरिक और मानसिक परेशानी
एमएमजी अस्पताल के मनोचिकित्सक डाक्टर साकेत नाथ तिवारी का कहना है कि स्मैक जैसे नशे की लत युवाओं का भविष्य शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बिगाड़ देती है। इससे युवाओं के सोचने की क्षमता भी प्रभावित होती है।
की पकड़ में आए दोनों नागरिकों से पुलिस ने 34 भी बरामद की है। पैक कर सीधे युवाओं किए जाने की आशंका से नहीं कर रही है। काम ड्रग तस्करी मूल के रहने वाले काम ड्रग तस्करी है। आरोपित ने अपना पहले पुलिस चकरा
दोनों ड्रग्स तस्करों को पकड़कर पूछताछ की गई है। दिल्ली से दोनों को स्मैक देकर बागपत के लिए भेजा गया, लेकिन गोपनीयता बनाये रखने के लिए इन्हें सीधे बागपत नहीं भेजा गया। पहले गाजियाबाद में कैसे उतरकर इन्हें एक अन्य कैब में बैठकर बागपत जाना था। गाजियाबाद में सूचना मिलने पर दोनों को पकड़ लिया गया। पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
सच्चिदानंद
गई पुलिसकर्मियों को लगा कि स्मैक के साथ पकड़े जाने पर यह खुद को बेगुनाह बता रहा है, लेकिन युवती ने भी जब बताया कि उसका नाम इनोसेंट ही है तब पुलिस को मकीन हुआ। आरोपित इन्सेसेंट का टूरिस्ट वीजा 2019 समाप्त हो गया था। उसके बाद से वह बिना अनुमति देश में रह रहा है। युवती टूरिस्ट वीजा पर 24 नवंबर 2022. को भारत आई थी।