जासं, दक्षिणी दिल्लीः पुलिस ने दो नाइजीरियन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह एनसीआर में हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। इनसे 442 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान आनंस ओसारेटिन और थाम्पसन । आपिटी के रूप में हुई है। उनसे चार मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल कार बरामद हुई है। दोनों मेडिकल 5 वीजा पर भारत आए थे, इसके बाद ड्रग्स तस्करी करने लगे। पुलिस ने आरोपितों को आश्रम रिंग रोड के गेट नंबर एक के पास से गिरफ्तार ई किया है। आनंस ओसारेटिन ग्रेटर नोएडा में रह रहा था। वह 2014 में त किडनी के इलाज के लिए मेडिकल ने वीजा पर भारत आया था। पुलिस ने 2015 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार भी किया था। न वह सात साल तक जेल में रहा। 2022 में जमानत पर आने के बाद ड्रग्स तस्करी करने लगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपित थाम्पसन आपिटी तीन साल पहले गर्दन के दर्द के इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आया था।