आतंकवाद निरोधक दस्ता को मिली गिरोह के कुछ और सदस्यों की जानकारी
राज्य ब्यूरो, जागरण तखनऊः दिल्ली-हरियाणा के बाद अब उप्र में भी बांग्लादेशियों को खदेड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने प्रदेश में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले गिरोह की जांच शुरू कर दी है। गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाकर घुसपैठियों को चिह्नित कराया जा रहा है। अलीगढ़ से बांग्लादेशी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा की गिरफ्तारी के बाद इनके बारे में सुराग मिले थे। एटीएस की एक टीम को बांग्लादेशियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने वालों की छानबीन में लगाया गया है। पासपोर्ट बनवाने में मददगार रहे जालसाजों की तलाश हो रही है।
एटीएस ने बांग्लादेश के फरीदपुर निवासी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों अलीगढ़ में किराये के मकान में पहचान बदलकर रह रहे थे। एटीएस उन्हें किराये का मकान दिलाने से लेकर फर्जी दस्तावेज बनवाने में मददगार रहे बांग्लादेश के निवासी पप्पू की भी तलाश कर रहा है। एटीएस ने घुसपैठ कराने वाले गिरोह को हो रही विदेशी फंडिंग को लेकर भी जांच तेज की है। कुछ संदिग्ध बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है। इन खातों में खाड़ी देशों से रकम भेजे जाने की
बंगाल से 13 घुसपैठिये धरे गए, पांच दलाल भी दबोचे
राब्यू, जागरण कोलकाता: पुलिस ने बंगाल के कोलकाता, उत्तर 24 परगना व नदिया जिले से 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें’ दो महिलाएं भी शामिल हैं। घुसपैठ कराने वाले पांच दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कई घुसपैठियों ने उनके घर में पनाह ले रखी थी। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से गुरुवार देर रात एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान मोहम्मद अबीउर रहमान के रूप में हुई। वह बांग्लादेश के नाराइल जिले का रहने वाला है। रहमान बिना वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हुआ था।
जानकारी सामने आई है। एटीएस ने सबसे पहले 11 अक्टूबर, 2023 की बांग्लादेश के मीरपुर निवासी आदिल मोहम्मद असरफी के अलावा बंगाल के निवासी नजीबुल शेख व अबु हुरायरा गाजी को गिरफ्तार किया था। एटीएस की छानबीन में सामने
मुद्दा
क्या अवैध घुसपैठिये देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं?
mudda@jagran.com पर आप अपनी राय हमें भेज सकते हैं।
कोलकाता आकर उसने फर्जी आधार, पैन कार्ड तैयार करवा लिए। नदिया जिले में धानतला व हांसखाली की पुलिस ने अभियान चलाकर 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों व उन्हें है सीमा पार करा लाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आया था कि सिंडीकेट विदेशी फंडिंग से देशविरोधी गतिविधियों को भी बढ़ावा देने का काम कर रहा है। गिरोह के सक्रिय सदस्य नजीबुल व अबु हुरायरा देवबंद (सहारनपुर) में रह रहे थे। दोनों ने बांग्लादेशी की फर्जी दस्तावेजों
अगरतला रेलवे स्टेशन पर चार बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
अगरतला, एएनआइः त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अगरतला जीआरपीएस, आरपीएफ, बीएसएफ ने शुक्रवार सुबह संयुक्त अभियान चलाया और तीन बांग्लादेशी महिलाओं व एक पुरुष समेत छह को गिरफ्तार किया। अन्य दो में एक महिला व पुरुष भारतीय एजेंट हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद सभी से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में बांग्लादेशियों ने कोलकाता जाने की योजना के बारे में बताया। अगरतला जीआरपी थाने में सभी से कई बार पूछताछ की गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह मानव तस्करी का मामला लग रहा है।
के जरिये भारतीय पहचान पत्र बनवाने में मदद की थी। दिल्ली में एनजीओ संचालित करने वाला अबू सालेह मंडल भी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। अब तक गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।